India vs Pakistan match called off: भारतीय टीम एक समय 66 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में उसका 266 तक पहुंचना भी कम बात ना थी. इसके बाद पाकिस्तानी बैटर्स की परीक्षा होनी थी.
India vs Pakistan
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. एशिया कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत 266 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारतीय टीम एक समय 66 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में उसका 266 तक पहुंचना भी कम बात ना थी. इसके बाद पाकिस्तानी बैटर्स की परीक्षा होनी थी. लेकिन पाकिस्तान बैटर्स की बारी आने से पहले ही बारिश ने बैटिंग शुरू कर दी. भारत की पारी खत्म होते ही तेज बारिश शुरू हो गई. जब डेढ़ घंटे तक बारिश नहीं थमी तो मैच रद्द कर दिया गया. इस तरह दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंट गए. पाकिस्तान इस एक अंक के सहारे सुपर फोर में पहुंच गया. तो क्या भारत को इस मैच से बड़ा नुकसान हुआ है. कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ऐसा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में भारत को फायदा हुआ है, जो बाद में दिखेगा
India vs Pakistan Asia Cup 2023
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव शो में कहा कि भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले को सिर्फ एक मुकाबले के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यह सही है कि मैच रद्द हो जाने से भारत और पाकिस्तान के अंक बंट गए. लेकिन यह बड़ा नुकसान नहीं है क्योंकि इसके बावजूद भारत आसानी से सुपर-4 में पहुंच सकता है. भारत को इस मैच में फायदा यह हुआ है कि उसे मिडिलऑर्डर में एक मजबूत विकल्प मिल गया है.
संजय मांजरेकर ने वकार यूनुस के साथ बातचीत
संजय मांजरेकर ने वकार यूनुस के साथ बातचीत में अपनी बात को समझाते हुए कहा कि भारत एशिया में सिर्फ एक-दो कमजोरियों के साथ उतरा है. उनमें से एक मिडिलऑर्डर पर चौथे-पांचवें नंबर पर बैटिंग है. लेकिन पाकिस्तान से मुकाबले में शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने जिस तरह टीम को संभाला, वह काबिलेतारीफ है.
For More: All Squad for Asia Cup 2023: Best एशिया कप के लिए सभी 6 टीमें घोषित… देखिए
1 thought on “India vs Pakistan 2023: पाकिस्तान से मैच रद्द, फिर भी भारत को मिलेगा Profit , पूर्व क्रिकेटर ने समझाया कैसे?”