Samsung Smartwatch: पिछले साल लॉन्च हुई Samsung Galaxy Watch 4 की कीमत में 14509 रुपये की कटौती कर दी है. यहां देखें कितनी है नई कीमत और इस वॉच में आपको क्या-क्या खूबियां देखने को मिलेंगी.
Samsung Galaxy Watch 4
Samsung Galaxy Watch 4 Price in India: सैमसंग ने पिछले साल अगस्त में अपनी गैलेक्सी वॉच 4 को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. अगर आपको बजट का इशू नहीं है बस एक ऐसी Smartwatch चाहते हैं जो तगड़े फीचर्स से पैक्ड हो तो बता दें कि इस सैमसंग स्मार्टवॉच की कीमत में 14,509 रुपये की कटौती कर दी गई है, ये वॉच अब आपको किस कीमत में मिल जाएगी और इस वॉच में ग्राहकों के लिए क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.
फीचर्स
44mm वेरिएंट में 1.4 इंच की सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 450 x 450 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. साथ ही इस वॉच में कंपनी ने सुपर एमोलेड पैनल के साथ प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास डीएक्स का इस्तेमाल किया है. इस डिवाइस में सैमसंग एक्सीनॉस डब्ल्यू920 चिपसेट के साथ 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटनरल स्टोरेज दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5 और एनएफसी सपोर्ट मिलेगा. बता दें कि इस वॉच को फोन के साथ सिंक करने पर ये स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन रिप्लाई, गूगल पे और सैमसंग पे जैसे ऐप्स को भी सपोर्ट करता है.
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस सैमसंग वॉच को IP68 रेटिंग मिली हुई है और इसमें आपको ECG सपोर्ट भी मिलेगा.
Samsung Galaxy Watch 4 Price
सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस वॉच का ब्लूटूथ मॉडल 12,490 रुपये (44mm) में बेचा जा रहा है, याद दिला दें कि इस मॉडल को कंपनी ने 26,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था, इसका मतलब हुआ है कि इस वॉच की कीमत 14,509 रुपये कम कर दी गई है. ग्राहक इस वॉच को सिल्वर, ब्लैक और ग्रीन रंग में खरीद सकेंगे. इस वॉच का एक एलटीई वेरिएंट भी है लेकिन फिलहाल ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत में ही कटौती देखी गई है.
For More : iPhone 15 Launch Date इस दिन होगा लॉन्च, Best कीमत जान रह जाएंगे भौचक्के!