TVS Apache 310 देसी स्पोर्ट्स बाइक देगी BMW मोटरसाइकिल को टक्कर, कीमत और फीचर जान के हो जाएंगे भौचक्के

TVS Apache 310 Launch: टीवीएस बाजार में जल्द ही अपनी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने जा रही है. ये सिटी कम स्पोर्ट्स बाइक होगी. इसको नैकेड लुक दिया गया है.

TVS Apache 310

TVS Apache 310 Launch

नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट और खासकर टू व्हीलर मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है. हर दिन नए स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रहे हैं. अब लोगों के पास कई तरह के विकल्प हैं. लोग अब माइलेज, बजट, परफॉर्मेंस के हिसाब से अपनी मोटरसाइकिल का चयन कर सकते हैं. जिसको माइलेज के साथ कम बजट की बाइक चाहिए तो उसके लिए भी कई ऑप्‍शंस हैं, वहीं परफॉर्मेंस के साथ स्पोर्ट्स बाइक चाहने वालों के लिए भी कई तरह की मोटरसाइकिल मौजूद हैं. लंबी दूरी की यात्रा बाइक पर करने वालों के लिए कई तरह की क्रूजर बाइक्स भी बाजार में हैं. कंपनियां भी ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए नए नए मॉडल्स बाजार में उतारती हैं. ऐसी ही एक देसी बाइक जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने की तैयारी में है. इस मोटरसाइकिल का बाइक लवर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग लेनी भी शुक्रवार से शुरू कर दी है.

TVS Apache rr 310

यहां पर हम बात कर रहे हैं TVS Apache rr 310 की. टीवीएस की ये खास बाइक 6 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इसकी सीधी टक्कर केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी 300 आर और यामाहा एमटी 03 से होगी. कंपनी ने बाइक की बुकिंग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर शुरू कर दी है.

बीएमडब्‍ल्यूबी (BMW) के होंगे कंपोनेंट

टीवीएस पिछले कुछ समय से बीएमडब्‍ल्यू के साथ जॉइंट वेंचर में बाइक्स को डिजाइन कर रही है. अब अपाचे 310 स्ट्रीट को लेकर माना जा रहा है कि इसमें बीएमडब्‍ल्यू जी 310 आर और अपाचे आरआर 310 वाले फीचर्स और कंपोनेंट्स होंगे. इसी के साथ मोटरसाइकिल में नैकेड फ्रंट लुक के साथ ही नए अलॉय व्हील और कलर ऑप्‍शंस मिलेंगे. मोटरसाइकिल को आरटीआर 310 की ही चेसी पर डिजाइन किया गया है. इसको नैकेड लुक दिया गया है और साइड फेयरिंग को हटाया गया है. फ्रंट काउल को ज्यादा शार्प बनाया गया है.

TVS Apache 310 Launch

Tvs Apache rr 310 Features

बाइक में आपको शानदार टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर, राइड एनालॉग, ड्राइवर इंफॉर्मेशन, एडजस्टेबल क्लच, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, रियर में मोनो शॉक और मफलर सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

बीएमडब्‍ल्यू के साथ टीवीएस बना रही है न्यू बाइक

टीवीएस और बीएमडब्‍ल्यू इंडिया में जॉइंट वेंचर के तहत कई बाइक्स बना रही हैं. इनमें अपाचे आरआर 310 फुली फेयर्ड शामिल है. इसी के साथ बीएमडब्‍ल्यू की G310R और G310 GS भी बाजार में उपलब्‍ध है. ये तीनों मोटरसाइकिल एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं और इनके इंजन व फीचर्स भी एक जैसे हैं.

For More : TVS Apache RTR 310 जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की प्री-बुकिंग

3 thoughts on “TVS Apache 310 देसी स्पोर्ट्स बाइक देगी BMW मोटरसाइकिल को टक्कर, कीमत और फीचर जान के हो जाएंगे भौचक्के”

Leave a comment