Asia Cup 2023 :Gautam Gambhir मैच के दौरान Bad इशारा कर फंसे गौतम गंभीर, सफाई में कहा- वो लोग देशविरोधी नारे लगा रहे थे

Asia Cup 2023: भाजपा सांसद और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर एक वायरल वीडियो के चलते विवादों में फंस चुके हैं। मामला बढ़ता देख गंभीर ने सफाई भी दी है और ट्वीट भी किया है।

Asia Cup 2023 :Gautam Gambhir

पल्लेकेले: अगर गौतम गंभीर किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर हो तो वहां कोहली-कोहली की हूटिंग होना, अब मानो ट्रेंड सा बन चुका है। श्रीलंका में जारी एशिया कप 2023 में भारत-नेपाल के बीच 4 सितंबर को एक मुकाबला खेला गया। गौतम गंभीर ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से कमेंट्री कर रहे थे। बारिश के ब्रेक के दौरान जब वह स्टैंडियम में कहीं जा रहे थे तो पीछे से हूटिंग के जवाब में मिडिल फिंगर दिखा दी। उनका यह आपत्तिजनक इशारा कैमरा में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर लोग गौतम गंभीर को ट्रोल करने लगे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीजेपी की टिकट पर लोकसभा पहुंचे सांसद के आचरण पर भी सवाल उठने लगे। ऐसे में अब गौतम गंभीर ने पूरे मामले पर सफाई पेश की है

क्या देशविरोधी नारे लग रहे थे?


श्रीलंका में एशिया कप कवर करने गए भारतीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ दिखता है वह पूरा सच नहीं होता। गंभीर ने भीड़ की ओर धोनी-धोनी या कोहली-कोहली हूटिंग की बजाय देशविरोधी नारे की बात कही। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज की माने तो भीड़ में मौजूद कुछ पाकिस्तानी फैंस भारत और कश्मीर के बारे में अनाप-शनाप बातें बोल रहे थे। एंटी इंडिया नारे लगा रहे थे। ऐसे में वह अपना आपा खो बैठे और गुस्से में ऐसा रिएक्शन दिया।

गौतम-विराट की पुरानी अदावत
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब गौतम गंभीर फैंस से इस तरह भिड़े हो। पूरे विवाद की शुरुआत आईपीएल 2023 के दौरान शुरू हुई थी, जब गौतम गंभीर ने बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस को मुंह बंद करने का इशारा किया था। इसके बाद विराट कोहली ने लखनऊ सुपरजायंट्स के एकाना स्टेडियम में इसका जवाब दिया था, जो टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को अखर गई. वहां दोनों दिग्गज बीच मैदान आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद टीममेट्स और सपोर्ट स्टाफ ने बीच-बचाव किया।

For More : World Cup 2023 : आज से खुलेगी India Vs Pak महामुकाबले की टिकट विंडो,जानिए कीमत

Leave a comment

Exit mobile version