Honor 90 Pro Launch in India :फालतू की ऐप्स रहेंगी फोन से दूर और दो साल तक मिलता रहेगा सॉफ्टवेयर अपडेट

Honor 90 Pro Launch in India : को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। यह फोन बिना किसी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स समेत दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के दावे के साथ आएगा।

Honor 90 Pro Launch in India

Honor 90 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। इस फोन को चीन में Honor 90 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऑनरटेक सीईओ माधव शेठ ने कहा है कि Honor 90 का भारतीय वेरिएंट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC के साथ आएगा। इसमें 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन का इंटरफेस काफी क्लीन होगा। इसमें कोई ब्लॉटवेयर नहीं दिया जाएगा।

AskMadhav 2.0 नामक एक आधिकारिक ऑनर मोबाइल यूट्यूब इंटरैक्शन में, कंपनी के सीईओ ने कहा कि भारत में Honor 90 पहले से इंस्टॉल किए गए Google एप्लिकेशन के साथ आएगा। लेकिन इनमें वही ऐप्स होंगी जो यूजर्स के काम की होंगी जिनमें गूगल मैप्स, गूगल ड्रॉइव आदि मौजूद होंगी। यूजर्स को एक क्लीन यूआई वाला फोन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स के दावे के साथ आएगा।

Honor 90 Price

इस हैंडसेट को चीन में डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पीकॉक कलर में पेश किया गया है। वहीं, चीन में 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 यानी करीब 29,160 रुपये है। कहा जा रहा है कि भारत में Honor 90 को 35,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।

Honor 90 के फीचर्स :


इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1200 x 2664 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मौजूद है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

For More : iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन, 64MP कैमरा, Strong बैटरी और फीचर्स, जान के हैरान

1 thought on “Honor 90 Pro Launch in India :फालतू की ऐप्स रहेंगी फोन से दूर और दो साल तक मिलता रहेगा सॉफ्टवेयर अपडेट”

Leave a comment

Exit mobile version