World Cup 2023 : आज से खुलेगी India Vs Pak महामुकाबले की टिकट विंडो,जानिए कीमत

ICC World Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets: वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन एशिया कप 2023 से शुरू हो गया है. शनिवार दो सितंबर को एशिया कप 2023 में भारत-पाक मैच में बारिश के कारण करोड़ों फैंस को भले ही निराशा हाथ लगी है. हालांकि, एक दिन बाद ही फैंस के लिए खुशखबरी भी है. विश्व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले समेत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत के सभी मुकाबलों को टिकट्स की बुकिंग तीन सितंबर से शुरू हो रही है. 

ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets: रात आठ बजे से शुरू होगी टिकट बुकिंग

आईसीसी द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक तीन सितंबर से क्रिकेट फैंस विश्वकप 2023 में भारत के अहमदाबाद में होने वाले मुकाबलों के टिकट्स बुक कर सकते हैं. आईसीसी ने टिकट्स की बुकिंग के लिए बुक माय शो को अपना आधिकारिक पार्टनर बनाया है. बुक माय शो के मुताबिक आज रात आठ बजे से भारत-पाक महामुकाबले की टिकट विंडो खुलेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के टिकट्स की कीमत दो हजार रुपए से शुरू होगी.

ICC World Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets: एक व्यक्ति खरीद सकता है चार टिकट्स

बुक माय शो के मुताबिक एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट्स  ही खरीद सकता है. वहीं, टिकट खरीदने से पहले आपको https://tickets.cricketworldcup.com/explore/c/icc-cricket-world-cup पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही आप आधिकारिक टूर और ट्रैवल ऐजेंट्स की जानकारी भी ले सकते हैं. इससे पहले  मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए प्री सेल रखी गई थी. इसमें अधिकतम दो टिकट्स ही खरीद सकते थे. 

ICC World Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets: टिकटों की होगी होम डिलीवरी

बुक माय शो के मुताबिक भारत के कस्टमर्स के घर पर टिकट डिलीवर कर दिया जाएगा. ऐसे में अपना सही एड्रेस दर्ज कराएं. इसके अलावा भारतीय कस्टमर नामित टिकट बॉक्स ऑफिस से भी टिकट से भी ले सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय कस्टमर अपना टिकट भारत के नाम टिकट बॉक्स से कलेक्ट कर सकते हैं.

टिकट बुकिंग के लिए आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड के अलावा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि स्टेडियम में टिकट्स की बिक्री नहीं होगी. आप +91 022 – 61445050 कॉल कर भी टिकट बुक करा सकते हैं.

For More : Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस मैच में बनाए 199 रन पाकिस्तान के उड़े होश

3 thoughts on “World Cup 2023 : आज से खुलेगी India Vs Pak महामुकाबले की टिकट विंडो,जानिए कीमत”

Leave a comment