IND vs NEP: जसप्रीत बुमराह अचानक Asia Cup 2023 के बीच से भारत लौटे

IND vs NEP Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच पल्लेकल में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है. इसके लिए दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा. लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आया है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में ही भारत लौट आया है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निजी कारणों से मुंबई लौट आए है. वह नेपाल मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि सुपर के मैच के लिए उपलब्ध होंगे और पूरी तरह फिट हैं. हालांकि, अब तक ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह के अचानक कोलंबो से मुंबई लौटने के पीछे की वजह क्या है.

आयरलैंड दौर पर टीम में की थी वापसी

हाल ही में आयरलैंड दौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का कप्तान बनाकर भेजा गया था. उन्होंने पीठ की चोट के कारण 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन, जसप्रीत बुमराह को बारिश के कारण गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था.

टीम इंडिया के लिए काफी अहम मैच

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले. ऐसे में नेपाल के खिलाफ खेला जाने वाला मैच टीम के लिए काफी अहम है. ये ग्रुप-ए का आखिरी मैच होगा. सुपर-4 में जगह बनाने के लिए ये मैच दोनों टीमों को हर हाल में जीतना होगा. बता दें नेपाल को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Foe More : World Cup 2023 : आज से खुलेगी India Vs Pak महामुकाबले की टिकट विंडो,जानिए कीमत

Leave a comment

Exit mobile version