IND Vs PAK Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकबला बेनतीजा रहा. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. पल्लेकेल में खेले गए इस महामुकाबले में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला.
IND Vs PAK Asia Cup 2023
एशिया कप 2023 में 2 सितंबर (शनिवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. पल्लेकेल में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन लगातार बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. नतीजतन दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा,
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला. हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं ईशान किशन के बल्ले से 82 रन निकले. ईशान ने 81 गेंदों का सामना किया और 9 चौके के अलावा दो छक्का लगाया.
ईशान-हार्दिक ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड
ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ( Ishan Kishan and Hardik Pandya ) ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में भारत की ओर से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. हार्दिक-ईशान ने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. द्रविड़-कैफ की जोड़ी ने साल 2005 में कानपुर वनडे में पांचवें विकेट के लिए 135 रन जोड़े थे.
यही नहीं भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे मुकाबले में पांचवें या उसने नीचे के विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. इस मामले में इमरान खान और जावेद मियांदाद की जोड़ी पहले नंबर पर है. इमरान-मियांदाद ने साल 1987 में नागपुर वनडे में 142 रन जोड़े थे. इसके साथ ही एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही.
ईशान किशन ने धोनी को इस मामले में पछाड़ा
ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. ईशान ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया. एमएस धोनी ने साल 2008 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 76 रन बनाए थे. ईशान ने लगातार चौथी वनडे पारी में अर्धशतक बनाया है.
एशिया कप में PAK के खिलाफ बेस्ट स्कोर (भारतीय विकेटकीपर्स):
ईशान किशन- 82 रन, पल्लेकेल 2023
एमएस धोनी- 76 रन, कराची 2006
सुरिंदर खन्ना- 56 रन, शारजाह 1984
एमएस धोनी- 56 रन, दांबुला 2010
वनडे में PAK के खिलाफ बेस्ट स्कोर (भारतीय विकेटकीपर्स):
148- एमएस धोनी, विशाखापत्तनम 2005
113- एमएस धोनी, चेन्नई 2012
99- राहुल द्रविड़, कराची 2004
82 – ईशान किशन, पल्लेकेल 2023
77*- एमएस धोनी, कराची 2006