Samsung Galaxy A05 और A05s की बजट रेंज में हो सकती है लॉन्चिंग, SIRIM साइट पर हुए लिस्ट

Samsung Galaxy A05 vs A05s : सैमसंग अपने ए-सीरीज के स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने का इरादा बना रहा है। सामने आया है कि Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s डिवाइस जल्द ही मार्केट में एंट्री ले सकते हैं। दरअसल कई सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के बाद इन दोनों स्मार्टफोंस को एसआईआरआईएम सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। आइए, आगे लिस्टिंग और अन्य संभावित स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy A05 और A05s SIRIM लिस्टिंग

  • सैमसंग के Samsung Galaxy A05 और A05s डिवाइस को SM-A055F/DS और SM-A057F/DS मॉडल नंबरों के साथ स्पॉट किया गया है।
  • डिवाइस लिस्टिंग में पता चला है कि यह स्मार्टफोन 4G तकनीक से लैस रखे जा सकते हैं।
  • बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस में एंट्री लेवल फीचर्स मिलने की उम्मीद है। जिसकी वजह से इनकी कीमत कम रखी जा सकती है।
  • इसके अलावा दोनों डिवाइस को अब तक ब्लूटूथ एसआईजी, एफसीसी, गीकबेंच, गूगल प्ले कंसोल और आईएमईआई डेटाबेस पर देखा जा चुका है

Samsung Galaxy A05 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

6.6″ IPS LCD Screen
MediaTek Helio G85
4GB RAM
48MP Triple Camera
6,000mAh Battery

डिस्प्ले: अगर सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलने की बात सामने आई है।

प्रोसेसर: डिवाइस में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर की पेशकश की जा सकती है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में फोन का बेस मॉडल 4GB रैम वाला हो सकता है। जबकि लॉन्च के वक्त अन्य मॉडल भी आने की उम्मीद है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जा सकता है।

बैटरी: बैटरी के मामले में Samsung Galaxy A05 में 6000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung Galaxy A05 लेटेस्ट एंड्राइड पर बेस्ड रखा जा सकता है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम 4G, सहित फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

Samsung Galaxy A05 vs A05s

For More:JioPhone 5G की पहली झलक ! 5000mAh बैटरी, 4GB रैम

Leave a comment

Exit mobile version