Sovereign Gold Bond: आज से खरीदें सस्ता सोना 5 दिन के लिए है मौका, कीमत बस इतनी

Sovereign Gold Bond Scheme : सरकार ने Gold की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से इस योजना योजना नवंबर 2015 में शुरू किया था. इसके तहत बाजार से कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं और इसमें किए गए निवेश पर सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है.

Sovereign Gold Bond

Gold में निवेश की तैयारी

घर में शादी के लिए सोने के जेवर बनवाने हैं, या फिर Gold में निवेश की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज से सरकार बाजार भाव से सस्ते में सोना बेचने जा रही है. दरअसल, सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज आज से लॉन्च हो रही है और निवेशक लगातार पांच दिन यानी 15 सितंबर तक खरीदारी कर सकते हैं. इस साल पहली सीरीज को बीते 19 जून 2023 को ओपन किया गया था और 23 जून तक इसे सब्सक्राइब्ड किया गया था.

Sovereign Gold Bond

इस दाम पर मिलेगा Gold निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली इस सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) का उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना है. यही कारण है कि सरकार बाजार भाव से कम कीमत पर सोना बेचती है और इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. बता दें

गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा, जो 999 शुद्धता वाले गोल्ड का क्लोजिंग प्राइस के आधार पर होता है. साफ शब्दों में कहें तो गोल्ड बॉन्ड के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए की तरफ से जारी 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के सिम्पल एवरेज के आधार पर तय होते हैं.

Sovereign Gold Bond 2015 में शुरूआत, मिला जबरदस्त रिस्पांस


सरकार ने Gold की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में शुरू की थी. सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं. इस स्कीम को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है और इसके बदले उन्हें रिटर्न भी जोरदार मिला है. 

For More : Top 5 business in village-गांव में कर सकते है ये 5 बिजनेस

Leave a comment