UWW vs WFI: UWW ने की Wrestling Federation of India की सदस्यता को सस्पेंड 2023

कुश्ती प्रेमियों के लिए एक दुखद समाचार है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंंग (United World Wrestling) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है.यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव में देरी होने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी. इसी के बाद UWW द्वारा यह कदम उठाया गया. अधिक जानकारी के लिए पड़ते रहें!

भारत के कुश्ती प्रेमियों के लिए एक अत्यंत दुखद खबर है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (United World Wrestling) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है. यह भारतीय कुश्ती ख‍िलाड़‍ियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

UWW ने WFI को दिया था 45 दिन का समय

दरअसल, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखकर कहा था कि अगर अगले 45 दिन (15 जुलाई तक ) में भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं होगा तों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर देगी.

भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव

खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला पहलवानों के बृजभूषण शरण के ख‍िलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI: Wrestling Federation of India) के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर ADHOC कमेटी बना दी थीं. कुश्ती महासंघ के नए चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था |

UWW vs WFI: UWW ने की Wrestling Federation of India की सदस्यता को सस्पेंड

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव कब होने थे ?

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पहले 11 जुलाई को चुनाव होने थे, लेकिन तब असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन (Assam wrestling association) अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया था. वहीं एडहॉक कमेटी ने असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन को मान्यता दे दी थी.

For More :- Click Here

Leave a comment

Exit mobile version