Vivo V29 5G जल्द भारत और ग्लोबल मार्केट में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या है तारीख

Vivo V29 5G : मोबाइल निर्माता वीवो की V29 सीरीज टेक मार्केट में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज के तहत भारत में Vivo V29e पहले ही लॉन्च हो चुका है, वहीं अब खबर मिल रही है कि Vivo V29 5G को ग्लोबल और भारत में जल्द ही पेश किया जा सकता है। यहां तक की टिपस्टर ने डिवाइस की लॉन्च डेट भी शेयर कर दी है। आइए, आगे जानते हैं यह फोन कब आएगा और इसके स्पेसिफिकेशंस कैसे हो सकते हैं।

Vivo V29 5G

Vivo V29 5G launch टाइमलाइन (लीक)

Vivo V29 5G : सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर पारस गुगलानी ने Vivo V29 स्मार्टफोन के ट्रेंनिंग मैटेरियल ओर लॉन्च डेट की डिटेल दी है।

  • Vivo V29 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर बताया है कि यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में 7 सितंबर को पेश हो सकता है। वहीं, भारत में भी मोबाइल को इसी महीने लॉन्च मिल सकता है।
  • शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक Vivo V29 Series को ट्रेन द ट्रेनर्स नाम की टैगलाइन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। बता दें कि इसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro फोन पेश हो सकते हैं।
  • Vivo V29 सीरीज के स्मार्टफोन की खास बात यह होगी कि इसके बैक पैनल पर औरा लाइट दी जाएगी, जो पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए मिलेगी।
  • आप इमेज स्लाइड में देख सकते हैं की फोन के बैक पैनल पर औरा लाइट दी गई है।
  • अगर कीमत की बात करें तो डिवाइस को 30,000 से 40,000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V29 5G के specification (ग्लोबल)

  • डिस्प्ले: Vivo V29 5G में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 1.5के रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 452 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन पर DCI-P3 कलर गमट तकनीक और आंखो के बचाव के लिए एसजीएस रेटिंग भी है।
  • प्रोसेसर: फोन में कंपनी ने कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर लगाया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642एल जीपीयू मिलता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वीसी बायोनिक कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में Vivo V29 5G में 4600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
  • अन्य: Vivo V29 5G फोन में डुअल सिम 5जी सपोर्ट, IP68 रेटिंग, ब्लूटूथ, वाईफाई, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें फोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड है।

For More: Realme Narzo 60x Vs Samsung Galaxy F14 : 13,000 रु में जानें कौन सा है Best ? फीचर चेक कर यहां से खरीदें

Leave a comment