Vivo Y36 और Vivo Y02t मोबाइल लेने पर 1000 रुपये का कैशबैक का Profit भी पाएं

मोबाइल निर्माता वीवो के Vivo Y36 और Vivo Y02t स्मार्टफोंस के दाम में कंपनी ने कटौती की है। प्राइस ड्रॉप के साथ-साथ फोन को लेने पर बैंक ऑफर के जरिए 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। बता दें कि दोनों मोबाइल्स को कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में एंट्री मिली थी। वहीं, अब इन्हें सस्ते में खरीदने का मौका है।

Vivo Y36 price drop

  • वीवो ने ऐलान किया है कि Vivo Y36 स्मार्टफोन का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन अब 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जिसे जून में 16,999 रुपये में लाया गया था।
  • डिवाइस पर चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
  • इसका मतलब है कि आप Vivo Y36 को कम से कम 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo Y02t price drop

  • Vivo Y02t की बात करें तो इस फोन पर केवल कीमत में कटौती का लाभ मिलेगा।
  • फोन को यूजर्स मात्र 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं जिसे पहले 9,999 रुपये में पेश किया गया था।
  • यह कीमत 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है।
  • दोनों फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है।

Vivo Y36 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: वीवो वाई36 स्मार्टफोन में 2388 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है। इस पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है।
  • स्टोरेज: Vivo Y36 में 8जीबी फिजिकल रैम के साथ ही 8जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट सहित 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई36 में डुअल रियर कैमरा लगा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल बोकेह लेेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में 5,000एमएएच बैटरी और 44वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
  • ओएस: यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

Vivo Y02t के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo Y02t स्मार्टफोन में 1600 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ‘यू’ शेप वाला वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 आक्टाकोर प्रोसेसर लगा है।
  • स्टोरेज: यह मोबाइल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। हालांकि आप वचुर्अल रैम सपोर्ट के साथ 4जीबी रैम बढ़ा सकते हैं।
  • कैमरा: Vivo Y02T स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल एकमात्र सेंसर है वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में फोन 5,000एमएएच बैटरी और 10वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।
  • ओएस: यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

For more:Honor 90 Pro Launch in India :फालतू की ऐप्स रहेंगी फोन से दूर और दो साल तक मिलता रहेगा सॉफ्टवेयर अपडेट

1 thought on “Vivo Y36 और Vivo Y02t मोबाइल लेने पर 1000 रुपये का कैशबैक का Profit भी पाएं”

Leave a comment

Exit mobile version