भारतीय टीम एक समय 66 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में उसका 266 तक पहुंचना भी कम बात ना थी. इसके बाद पाकिस्तानी बैटर्स की परीक्षा होनी थी.

भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. एशिया कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत 266 रन पर ऑल आउट कर दिया.

भारतीय टीम एक समय 66 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में उसका 266 तक पहुंचना भी कम बात ना थी.

इसके बाद पाकिस्तानी बैटर्स की परीक्षा होनी थी. लेकिन पाकिस्तान बैटर्स की बारी आने से पहले ही बारिश ने बैटिंग शुरू कर दी.

भारत की पारी खत्म होते ही तेज बारिश शुरू हो गई. जब डेढ़ घंटे तक बारिश नहीं थमी तो मैच रद्द कर दिया गया.

इस तरह दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंट गए. पाकिस्तान इस एक अंक के सहारे सुपर फोर में पहुंच गया. तो क्या भारत को इस मैच से बड़ा नुकसान हुआ है.

कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ऐसा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में भारत को फायदा हुआ है, जो बाद में दिखेगा

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव शो में कहा कि भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले को सिर्फ एक मुकाबले के तौर पर नहीं देखना चाहिए.

डिटेल्स में जानने के लिए निचे क्लिक करें