Vivo V29e को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बैक पैनल कलर चेंजिग ग्लास के साथ आता है।

Vivo V29e Review: Vivo ने एक और रंग बदलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo V29e का बैक पैनल कुछ अलग डिजाइन के साथ बनाया गया है।

26,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये फोन लुक एंड फील में कैसा रहा और इसका First Impression कैसा रहा, आइए जानते हैं।

Vivo V29e की कीमत: फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसे 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

वहीं, इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे आर्टिस्टिक ब्लू और आर्टिस्टिक रेड कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo V29e का डिजाइन: हमारे पास इस फोन का आर्टिस्टिक रेड कलर आया है। कंपनी ने कहा तो है कि यह फोन कलर चेंजिंग ग्लास के साथ आता है लेकिन धूप में लेकर जाने पर बहुत ज्यादा फर्क पता नहीं चलता है।

उसका एक कारण यह भी हो सकता है कि इसका कलर पहले ही से इतना डार्क है कि कलर चेंज होने पर भी यह बहुत ज्यादा विजिबल नहीं होता है।

फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है लेकिन यह स्लिपरी भी बहुत है। फोन के साथ कवर दिया गया है जिसे लगाना जरूरी हो जाता है।

डिटेल्स में जानने के लिए निचे क्लिक करें