मोबाइल निर्माता वीवो के Vivo Y36 और Vivo Y02t स्मार्टफोंस के दाम में कंपनी ने कटौती की है। प्राइस ड्रॉप के साथ-साथ फोन को लेने पर बैंक ऑफर के जरिए 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। बता दें
– वीवो ने ऐलान किया है कि Vivo Y36 स्मार्टफोन का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन अब 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जिसे जून में 16,999 रुपये में लाया गया था।
– डिस्प्ले: वीवो वाई36 स्मार्टफोन में 2388 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है। इस पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिल जाता है।