download

आगामी वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. मेगा टूर्नामेंट के लिए 5 सितंबर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया था.

cropped-cropped-8429578415_3d46956f-a3c8-410b-81de-cf41346bca0f.png
images

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के

cropped-cropped-8429578415_3d46956f-a3c8-410b-81de-cf41346bca0f.png
Untitled-12-copy_649ab5545f218

मैदान पर आगाज करेगी. इस बार भारत की वनडे वर्ल्ड कप में टीम एक बिल्कुल नई चीज देखने को मिली है.

cropped-cropped-8429578415_3d46956f-a3c8-410b-81de-cf41346bca0f.png
IND-vs-PAK-

टीम इंडिया में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर वनडे में दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

collage-maker-07-may-2023-10-58-am-5970

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम जहां 3 बार वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं इसके अलावा टीम में शामिल 2 युवा खिलाड़ी शुभमन गिल

pakistan

ईशान किशन ने साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 210 रनों की पारी खेली थी. वहीं शुभमन गिल ने साल 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड

collage-maker-09-aug-2023-07-05-pm-5175-1691588139

के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होने वाला है.

ssssssss

भारत के अलावा आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाली अन्य 9 टीमों में यदि दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों को देखा जाए तो उसमें सिर्फ पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां का नाम है

sssass

जिन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ 8 खिलाड़ी ही