वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन एशिया कप 2023 से शुरू हो गया है. शनिवार दो सितंबर को एशिया कप 2023 में भारत-पाक मैच में बारिश के कारण करोड़ों फैंस को भले ही निराशा हाथ लगी है.

हालांकि, एक दिन बाद ही फैंस के लिए खुशखबरी भी है. विश्व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले समेत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी

स्टेडियम में होने वाले भारत के सभी मुकाबलों को टिकट्स की बुकिंग तीन सितंबर से शुरू हो रही है.

आईसीसी द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक तीन सितंबर से क्रिकेट फैंस विश्वकप 2023 में भारत के अहमदाबाद में होने वाले मुकाबलों के टिकट्स बुक कर सकते हैं.

. आईसीसी ने टिकट्स की बुकिंग के लिए बुक माय शो को अपना आधिकारिक पार्टनर बनाया है. बुक माय शो के मुताबिक आज रात

आठ बजे से भारत-पाक महामुकाबले की टिकट विंडो खुलेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा.

इस मैच के टिकट्स की कीमत दो हजार रुपए से शुरू होगी.

इससे पहले  मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए प्री सेल रखी गई थी. इसमें अधिकतम दो टिकट्स ही खरीद सकते थे. 

डिटेल्स में जानने के लिए निचे क्लिक करें