सैमसंग अपने ए-सीरीज के स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने का इरादा बना रहा है। सामने आया है कि Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s डिवाइस जल्द ही

मार्केट में एंट्री ले सकते हैं। दरअसल कई सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के बाद इन दोनों स्मार्टफोंस को एसआईआरआईएम सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है।

– सैमसंग के Samsung Galaxy A05 और A05s डिवाइस को SM-A055F/DS और SM-A057F/DS मॉडल नंबरों के साथ स्पॉट किया गया है।

– डिवाइस लिस्टिंग में पता चला है कि यह स्मार्टफोन 4G तकनीक से लैस रखे जा सकते हैं।

– बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस में एंट्री लेवल फीचर्स मिलने की उम्मीद है। जिसकी वजह से इनकी कीमत कम रखी जा सकती है।

– इसके अलावा दोनों डिवाइस को अब तक ब्लूटूथ एसआईजी, एफसीसी, गीकबेंच, गूगल प्ले कंसोल और आईएमईआई डेटाबेस पर देखा जा चुका है।

डिस्प्ले: अगर सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलने की बात सामने आई है।

– सैमसंग के Samsung Galaxy A05 और A05s डिवाइस को SM-A055F/DS और SM-A057F/DS मॉडल नंबरों के साथ स्पॉट किया गया है।

डिटेल्स में जानने के लिए निचे क्लिक करें